Tuesday, January 28, 2025

दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत , एक गंभीर

 

दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, एक गंभीर

राँची: मांडर थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटना हुई है। यह घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। पहली दुर्घटना मांडर टोल प्लाजा के पास घटी। यहां मांडर से बीजूपाड़ा की ओर जा रहे बाइक सवार विकास उरांव (26 वर्ष) और चंद्रदेव उरांव को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे विकास की मौके पर मौत हो गई और चंद्रदेव उरांव घायल हो गया। दूसरी घटना शाम लगभग छह बजे की है। मुख्य पथ पर धोबी चढ़ान के पास गलत साइड में चल रहे एक टेम्पो और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली निवासी सागर उरांव घायल हो गया। हादसे में टेम्पो पर सवार जॉन कुजूर को मामूली चोट लगी है। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मांडर में कराया गया, जहां से सागर और चंद्रदेव को रिम्स रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!