परिवहन प्राधिकार की बैठक में कुल 120 आवेदनों पर किया गया विचार-विमर्श, जिन वाहनों का फिटनेस प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं उनको परमिट नहीं देने का लिया गया निर्णय
बकाया कर वाले वाहनों को भी परमिट नहीं देने का लिया गया निर्णय, वाहनों के समय सारणी की आपत्ति पर भी किया गया विचार-विमर्श
हजारीबाग: प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की तीसरी बैठक 07 फरवरी को आयुक्त-सह-अध्यक्ष क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार चंद्र किशोर उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इससे पूर्व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की पहली बैठक 11 जनवरी एवं दूसरी बैठक 31 जनवरी को आयुक्त-सह-अध्यक्ष क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। आज की बैठक में कुल 120 आवेदनों पर विचार- विमर्श किया गया। इस बीच पूर्व के निर्णय के अनुसार जिन गाड़ियों का फिटनेस प्रमाणपत्र, इंश्योरेंस और कर नहीं था उनको परमिट नहीं देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही जिस आपत्तिकर्ता के वाहनों का टैक्स, फिटनेस प्रमाणपत्र एवं इंश्योरेंस का अद्यतन नहीं पाया गया उनकी आपत्ति खारिज कर दी गई है।
बैठक के दौरान आयुक्त-सह-अध्यक्ष श्री उरांव एवं सदस्यों द्वारा आवेदक वाहनस्वामियों के आवेदित वाहनों के अलावा किसी अन्य वाहनों का भी यदि कर बकाया है तो ऐसे वाहनों को भी परमिट नहीं देने का निर्णय लिया गया है। वही जिन वाहनों के समय-सारणी पर आपत्ति दी गई थी, ऐसे वाहनस्वामियों से आपत्ति वाले बिंदुओं पर संशोधित समय-सारणी की मांग की गई है। संशोधित समय-सारणी प्राप्त होने के उपरांत इसे पुनः प्रकाशित कर आपत्ति की मांग की जाएगी, तद्नुसार प्राधिकार की अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
मौके पर परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष-सह-प्रमंडलीय आयुक्त, सचिव क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी रवि राज शर्मा, सरकार द्वारा नामित प्राधिकार सदस्य मंटू यादव एवं शहनवाज अंसारी उपस्थित रहे। इसके अलावा बस संचालक या संचालक द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि संग अन्य बैठक में मौजूद रहे।