Saturday, September 21, 2024

22 सीटों से कम सीट वाले बसों को स्टेज कैरिज परमिट देने हेतु परिवहन विभाग से मार्गदर्शन लेने का लिया गया निर्णय

22 सीटों से कम सीट वाले बसों को स्टेज कैरिज परमिट देने हेतु परिवहन विभाग से मार्गदर्शन लेने का लिया गया निर्णय

हजारीबाग: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की चौथी बैठक आयुक्त कार्यालय उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में बुधवार (08 फरवरी) को आयुक्त-सह-अध्यक्ष क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार चंद्र किशोर उरांव की अध्यक्षता में हुई। बैठक लगभग 11.00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होकर लगभग 04.00 बजे अपराह्न तक चली। लंबे अंतराल तक चली इस बैठक में परमिट संबंधित कुल 130 आवेदनों पर विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि प्राधिकार की बैठक इससे पूर्व 11 एवं 31 जनवरी व 7 फरवरी 2023 को संपन्न हुई थी जिसमें प्राधिकार की विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर अहम निर्णय लिए गए थे।

बैठक के दौरान कुछ ऐसे आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सामान्य रुट में ए.सी. बसों के परिचालन से संबंधित समस्याएं उभरी। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अध्यक्ष्य-सह-आयुक्त महोदय द्वारा सामान्य रुट में ए.सी. बसों के परिचालन के संबंध में परिवहन विभाग से मार्गदर्शन मांगने का निर्णय लिया गया है। जिस कारण ऐसे सम्बंधित आवेदनों पर मार्गदर्शन प्राप्त होने तक कोई भी निर्णय लेने हेतु लंबित रखा गया है।

आज की बैठक में 22 सीट से कम सीट वाले वाहनों या बसों के वाहनस्वामियों द्वारा स्टेज कैरिज परमिट जारी करने का प्रस्ताव रखा गया। जिस संबंध में आयुक्त-सह-अध्यक्ष उरांव द्वारा परिवहन विभाग से मार्गदर्शन मांगने का निर्णय लिया। ऐसे आवेदनों को तबतक लंबित रखते हुए मार्गदर्शन प्राप्त होने के पश्चात ही किसी भी प्रकार का निर्णय लिया जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्व में 22 सीट से नीचे वाले बसों को स्टेज कैरिज परमिट निर्गत नहीं किया जाता था।

मौके पर परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष-सह-प्रमंडलीय आयुक्त, सचिव क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी रवि राज शर्मा, सरकार द्वारा नामित प्राधिकार सदस्य मंटू यादव एवं शहनवाज अंसारी उपस्थित रहे। इसके अलावा बस संचालक या संचालक द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि संग अन्य बैठक में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!