Saturday, November 23, 2024

अवैध कोयला-बालू तस्करी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों का फूटा गुस्सा

अवैध कोयला-बालू तस्करी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों का फूटा गुस्सा

उपायुक्त को आवेदन देकर कहा- पुलिस के मिलीभगत से अवैध कोयला-बालू का खनन और कारोबार किया जा रहा है

हज़ारीबाग़ – बड़कागांव थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू-कोयला खनन और तस्करी चरम पर है। उपायुक्त से किए शिकायत में बड़कागाँव पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा है कि पुलिस के संरक्षण और निगरानी में अवैध कोयला-बालू का तस्करी किया जा रहा है ।पुलिस के पास शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नही करती है। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत में लिखा है कि बड़कागाँव प्रखंड अंतर्गत गाली, गोंदलपूरा, रुदी, राउतपारा,अम्बाजीत,धमनदिहा,चपरी ,कोसी-तिलैया, हाहे, मौतरा, लौकरा,नापो, बरवनीया,मलडी, इंद्रा,पसरिया, कुंदरू, लोहरसा,बुंडू, कोले आदि जगहों से जंगल के रास्तों से अवैध खनन कर मंडियों में अवैध व्यापार किया जा रहा है। बादम-डोकाटांड पथ पर बने अवैध कोल क्रशर के माध्यम से अवैध कोयला का कारोबार किया जाता है। मुख्य रूप से यह तस्करी पुलिस की निगरानी,संरक्षण और दबंग कोल माफियाओं द्वारा संचालित किया जाता है । जिसको लेकर क्षेत्र में कोल माफियाओं की गुंडा गर्दी चरम पर है। तीन फरवरी को चपरी के ग्रामीणों के ऊपर दबंग माफियाओं ने मारपीट किया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बड़कागाँव थाना में आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई।
यह पुलिस प्रशासन की मिलीभगत साबित करता है। दूसरी तरफ बड़कागाँव के सभी नदियों से बालू का अवैध उत्खनन कर फर्जी डंप-यार्ड बनाकर स्थानीय नदियों से प्रतिदिन 100-150 हाइवा-ट्रकों से रातों रात बालू को दूसरे शहरों में भेजकर अवैध कारोबार किया जा रहा है। अवैध खनन और तस्करी में पुलिस, वन विभाग, खनन विभाग कोयला-बालू माफियाओ की मिलीभगत से अवैध कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त से सभी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है । उपायुक्त को लिखित शिकायत किया गया है जिमसें बड़कागांव पश्चिमी जिला परिषद सदस्य,मध्य जिला परिषद सदस्य,बड़कागांव उप प्रमुख,चेपकला पंचायत समिति सदस्य ने बड़कागांव के चपरी में अवैध कोयला तस्करों द्वारा आम ग्रामीणों के साथ मारपीट का मामला भी बड़कागांव थाना में लिख कर दिया ।जिसमें दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!