Wednesday, December 4, 2024

जमीनी विवाद में पाँच वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर कुवें में फेंका, तीन गिफ्तार

जमीनी विवाद में पाँच वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर कुवें में फेंका, तीन गिफ्तार

 

 

बोकारो के दुग्दा थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव में दो लोगों की जमीनी विवाद के बाद आपसी रंजिश के कारण बबलू देव के पुत्र आर्यन देव 5 वर्ष के बच्चे की निर्मम हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया शव पुलिस ने बरामद किया है। हत्या का रूप देखकर लोगों में आक्रोश है 5 वर्ष के बच्चे की गला दबाकर ,आंखें फोड़कर हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था। बच्चे के लापता होने के बाद माता पिता बच्चे की खोजबीन करने के बाद पता नहीं चलने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस आनन-फानन में खोज करते हुए संदेह के आधार पर हत्या आरोपी मानस गोप तथा उसके पिता भुनेश्वर तथा भगीरथ उर्फ़ चरकु गोप, से पुलिस ने शख्ती से पूछताछ की तो उन्होंस हत्या कर शव को कुएं में फेकने की बात कबूल की। साथ ही हत्यारोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए बच्चे का शव कुएं से बरामद किया है ।इस मामले मे हत्या आरोपी तथा पिता एवं भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। तथा इन अपराधियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
वही बच्चे का शव कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई करते हुए मामले के अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!