महाशिवरात्रि में बाबा मंदिर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने की बैठक, शीघ्र दर्शनम् कूपन के लिये बने 6 काउंटर
झारखंड : देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं. इस बार बाबा के जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं को खास सुविधा दी जा रही है. 500 रुपये में ‘शीघ्र दर्शनम् कूपन’ लेकर श्रद्धालु कम समय में बाबा पर जलार्पण कर सकेंगे.
शीघ्र दर्शनम् कूपन के लिए अतिरिक्त 6 काउंटर
बताया गया कि महाशिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु धाम पर पहुंचते हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यानाथ के दर्शन में परेशानी नहीं हो. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती मंदिर में रहेगी. साथ ही शीघ्र दर्शनम् कूपन के लिए अतिरिक्त 6 काउंटर की व्यवस्था भी रहेगी.
एक दिन पहले कटेगा कूपन, अधिकारियों की हुई बैठक
महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से ही 500 रुपये का ‘शीघ्र दर्शनम् कूपन’ मिलना शुरू हो जाएगा. साथ ही शीघ्र दर्शनम् कूपन के लिए अतिरिक्त 6 काउंटर भी खोले जाएंगे. इस कूपन की वजह से श्रद्धालु कम समय में बाबा पर जलार्पण कर सकेंगे. महाशिवरात्रि पर भीड़ को कंट्रोल करने को लेकर पुलिस, प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक भी हुई है. इसमें महाशिवरात्रि को लेकर प्लान तैयार किया गया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.