Tuesday, January 28, 2025

फिर दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी चतरा की बेटी

फिर दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी चतरा की बेटी

 

 

हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप, ससुराल वालों पर मामला दर्ज

 

 

परिजनों ने अविलंब गिरफ्तारी की मांग,

 

सुजेक सिन्हा 

 

चतरा / पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पत्थलगड़ा कि 21 वर्षीय बेटी की दहेज के खातिर हत्या कर ससुराल वालो ने फांसी पर लटकानेबखा आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया की मेरी 21 वर्षीय नंदनी कुमारी की शादी 07 दिसम्बर 2022 को चिरीदिरी सिमराडीह थाना राजपुर निवासी डब्लू विश्वकर्मा पिता स्व. श्यामलाल विश्वकर्मा के साथ सम्पन्न हुआ था, शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वालो ने दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर शारीरिक यातनाए और मारपीट किया करता रहता थे। वहीं मृतिका 21 वर्षीय नंदनी कुमारी की माँ सुलेखा देवी पति श्यामदेव मिस्त्री ने राजपुर थाना में पति समेत ससुराल वालो को आरोपी बनाया हैं। आवेदन में सुमित्रा देवी पति स्वर्गीय श्याम लाल विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय श्याम लाल विश्वकर्मा, सुशीला देवी पति बबलू विश्वकर्मा, भगना बादल विश्वकर्मा तथा मृत्तिका नंदनी कुमारी के पति डब्लू विश्वकर्मा पर 11/02/2023 को फांसी लगाकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है। तथा ससुराल वालों ने दहेज में 5 लाख व एक टीवीएस गाड़ी की मांग किया गया था और परिवार की दैनिय स्थिति खराब होने के वजह से दहेज नहीं दिए जाने पर ससुराल वालों ने नंदनी की हत्या कर कमरे में फांसी पर लटका दिया गया उक्त बातें आवेदन आगे लिखी गई है। मृतिका के मायके पक्ष की तहरीर पर पति व ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज राजपुर थाना मे कर ली है।

जबकि मृतिका के पिता ने बताया कि हमारी बेटी को ससुरालवालों ने पहले मारा-पीटा और फिर हत्या कर फिर नंदनी को हत्या कर सुसाइड का रूप देने के लिए शव को कमरे में फांसी के फंदे पर लटका दिया। दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष छिपाने के लिए षड्यंत्र रचा गया था। उन्होंने आगे बताया कि मृतिका नंदनी कुमारी की हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए हैं। परिजनों ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा व न्याय दिलाने की गुहार लगाया है। वहीं पीड़ित परिवार का रो रो बुरा हाल हो रहा है।

यह सूचना प्राप्त होते ही पीड़ित परिवार के घर पहुंच सिंघानी मुखिया राधिका देवी ने परिजनों को हिम्मत देते हुए कहा कि हमेशा आए दिन महिलाओं के ऊपर दहेज को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन व सरकार से हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने का मांग किया है। वहीं भाजपा के अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मौलाना महफुज रहमान ने पीड़ित परिवार से मिल उन्हें ढाढ़स देते हुए आश्वाशन दिया है की उच्च स्तरीय जांच कर नंदनी हत्याकांड के हत्यारों को बहुत जल्द सजा दिया जाएगा। जबकि पत्थलगड़ा प्रमुख मनीषा कुमारी ने कहा है कि नंदनी हत्या कांड के हत्यारों को सजा बहुत जल्द ही दिलाया जाएगा। मृतिका के परिजनों के घर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी वासुदेव दांगी सहित अन्य तथा ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच उचित कार्रवाई करते हुए अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया है। इस दुख की घड़ी में पंसस मीना देवी, वार्ड सदस्य रूबी देवी, प्रदीप विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, सोनी देवी, सितल देवी, सचिन कुमार, गुड़िया देवी, जितेंद्र साव, बब्लू विश्वकर्मा, फेकू सोनी, अनिरुद् सोनी, राजेश विश्वकर्मा आदि पीड़ित परिवार के साथ मौजूद थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!