हज़ारीबाग़ में बुजुर्ग से से बदमाशों ने लूट लिया एक लाख, बेटी की शादी के लिये की थी व्यवस्था
हेलमेट का फायदा उठा कर लूट की घटना को दिया अंजाम
हजारीबाग
जैसे जैसे लगन का खुमार चढ़ने लगा है वैसे बदमाशों द्वारा अपने शिकार खोज में निकल पड़े है। सुबह से ही बैंक के पास खड़े होकर कमजोर व्य्कति को चिन्हित का अपना शिकार बनते है। गुरुवार के दिन शहर में बीच बीच 15 दिनों के अंदर दिनदहाड़े लूट की दूसरी वारदात की घटना सामने आई है। बेटी की शादी का कर्ज चुकाने साइकिल से जा रहे एक पिता से बदमाशों ने एक लाख रुपए लूट लिए। हेलमेट पहने दो मोटरसाइकिल सवारों ने गुरु गोविंद सिंह रोड में गुरुवार को अपराह्न 12:30 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित राधेश्याम मेहता पिता प्रयाग महतो ग्राम जगदीशपुर थाना मुफस्सिल ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह शादी का कर्ज महाजन को चुकाने घर से 51 हजार रुपए लेकर चले थे। जबकि इंद्रपुरी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 49 हजार रुपए की निकासी की। फिर बैंक मे दोनों पैसे को एक जगह प्लास्टिक की थैली में रखकर साइकिल से पैगोडा चौक होते हुए गुरु गोविंद सिंह रोड की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने अन्नदा चौक से आगे प्रधान केफेटेरिया के पास झपट्टा मारते हुए प्लास्टिक का थैला छीन लिया। फिर तेज गति से भाग निकले। प्लास्टिक के थैले में उनका पासबुक, 12 पैकेट बिस्किट भी था। मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पिड़ित से पूछताछ के बाद पुलिस ने तेजी से जांच अनुसंधान शुरू कर दिया।