बड़कागांव के चट्टी बरियातू डंपिंग यार्ड से कोयला का उठाव शुरू
उपायुक्त ने नेतृत्व में प्रशासनिक अमला विस्थापितों के साथ वार्ता कराकर समझौता कराने में रहा सफल
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग एक हजार पुलिस बल तथा बीस दंडाधिकारियों की थी प्रतिनियुक्ति
हज़ारीबाग़: 20 जनवरी को उपायुक्त नैंसी सहाय,पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे व अनुमंडल पदाधिकारी,सदर विद्या भूषण कुमार की अध्यक्षता में बडकागांव के चट्टी बरियातू एनटीपीसी कोल परियोजना में स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में विस्थापितों व एनटीपीसी अधिकारीयों साथ एक समझौते पर सहमति बनाई गई। ग्रामीणों के द्वारा कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर कोल परिचालन को बाधित किया जा रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त की अगुवाई में प्रशासनिक महकमा ने लगभग 1000 पुलिस बल तथा 20 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर खाली ट्रकों पर कोयला की ढुलाई कराते हुए नॉर्थ कर्णपुरा प्लांट हेतू भेजा गया।
इस कारवाई के दौरान उपायुक्त के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पूरे दिन कैंप कर स्थिति सामान्य करने के लिए मुस्तैद रहा।
चट्टी बरियातु कोयाला खनन परियोजना की कोयला परिवहन हेतु ग्रामीणों एवं एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई एवं उसमें निम्नलिखित सहमति बनी।
ट्रांसपोर्टर के द्वारा वाहन चालक रखा जाएगा।
अगर ग्रामीण चाहे तो अपना वाहन ट्रांसपोर्टिंग में लगा सकता है। अगर जिसके पास वाहन नही है उसे फाइनेंस कराने में सहयोग कराया जाएगा।
• ट्रांसपोर्टेशन के द्वारा 10 पुरूष एवं महिलाओं को ट्रांसपोर्टिंग के लिए गार्ड एवं सहायक के लिए रखा जाएगा।
• पानी का झिड़काव का काम ग्रामीणों को दिया जाएगा।
• महिलाओं के कौशल विकास के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
• महिलाओं को कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
• ग्राम में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
• मुंडाटोला में शौचालयों का निर्माण काराया जाएगा।
• ग्रामीणों के विकास से संबंधित कार्य ग्राम सहकारी समिति को प्राथमिकता दिया जाएगा।
ट्रांसपोर्टिंग के अन्य मार्ग के लिए ग्रामीणों से वार्ता के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।
• ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित प्राधिकार के साथ नियमित अंतराल में वार्ताकर, समस्याओं का निवारण किया जाएगा।