Saturday, November 23, 2024

चौपारण के कमलवार में 12 वर्षीय बालक का तालाब में डूबने से मौत

चौपारण के कमलवार में 12 वर्षीय बालक का तालाब में डूबने से मौत

मदरसा में रहकर पढ़ाई करता था हसनैन, मयूरहंड प्रखण्ड का था निवासी

चौपारण प्रखण्ड के ग्राम कमलवार में मंगलवार को दोपहर 12 बजे के लगभग कमलवार मदरसा का 12 वर्षीय बालक मोहम्मद हसनैन, पिता मोहम्मद सेनुल, ग्राम ढोढी मधनिया, थाना मयूरहंड, जिला चतरा का तालाब में डूबने से मौत हो गई। मदरसे के इमाम हाफिज हदीस से पूछताछ में यह पता चला कि वो सलून में बाल कटवाने गए थे, उसी समय हसनैन अपने एक साथी को लेकर जिसका नाम मोहम्मद तारीफ है दोपहर में मेरे अनुमति के बिना मदरसे के करीब जो तलाब है, उसमे नहाने चला गया जब मदरसे का ही एक बालक ने मुझे फोन करके यह बताया की हसनैन तलब में डूब गया, मैं आनन-फानन में तलाब के पास पहुंचा जहा देखा की ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुए है। ग्रामीणों ने पहले खुद से हसनैन को तलाब से निकालना चाहा परन्तु नही मिल पाया। इसके बाद चयकला के गोतखोर को बुलाया गया। गोताखोर ने जब बालक को तलाब से निकाला तो कुछ लोग फोटो खिंचवाने लगे। इसी बीच हसनैन की सांसे चलते देख ग्रामीण आनन-फानन उसे उपचार के लिए सिंघरावा डॉक्टर जगदीश प्रसाद के पास ले जाया गया जहां बालक को मृत कहकर ले जाने को कहा गया इसके बाद अब्दुल गफ्फार मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर इबरार ने भी बालक को मृत घोषित कर दिया। तलाब में बच्चे की डूबने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में तलाब के पास ग्रामीणों को भीड़ देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!