चौपारण में हथियार सहित तीन बदमाश धराये, किसी बड़ी घटना को देना था अंजाम
बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि चौपारण थाना क्षेत्र अन्तर्गत सियरकोनी के पास 07-08 अज्ञात व्यक्ति किसी बड़े घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से योजना बना रहे हैं, जिसे त्वरीत कार्रवाई करने पर घटनाकारित होने से रोका जा सकता है। उक्त सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल सियरकोनी के पास पहुँचा तो देखा कि सड़क किनारे जंगल में 07-08 व्यक्ति छुपे हुए अवस्था में बैठे हैं। छापमारी दल के द्वारा जब घेराबंदी करने लगे तो पुलिस बल को देखकर बैठे व्यक्ति उठकर इधर-उधर भागने लगे। जिसे छापामारी दल के द्वारा पीछा किया गया जिसमें से तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया, बाकी अन्य सभी अंधेरे एवं जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ाये तीनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम श्याम कुमार तिवारी 2. राहुल कुमार तिवारी दोनो पे० राकेश तिवारी सा) लोहावर स्थान थाना चौपारण जिला हजारीबाग 3. देव यादव पे लखन यादव सा0 सलैया थाना फतेहपुर जिला गया (बिहार) बताये। पकड़ाये व्यक्ति का बदन तलाशी लिया गया तो इनलोगो के पास से लोडेड देशी कट्टा एवं चाकु तथा मोबाइल बरामद किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0 58/23 दिनांक 23/02/23 धारा 399/402/341/323/353/504/506/120(B) भा0द0वि0) एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति एवं बरामदगी निम्न प्रकार है:-
गिरफ्तार अपराधी-
1. श्याम कुमार तिवारी उम्र 23 वर्ष पे0 राकेश तिवारी सा0 लोहावर स्थान थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग |
2. राहुल कुमार तिवारी उम्र 21 वर्ष पे० राकेश तिवारी सा) लोहावर स्थान थाना- चौपारण जिला-
हजारीबाग । 3. देव यादव उम्र 29 वर्ष पे0 लखन यादव सा0 सलैया थाना फतेहपुर जिला गया (बिहार) ।
बरामदगी-
1. देशी कट्टा – 01
2. 8mm का गोली- 01
3. विभिन्न कम्पनी का मोबाइल- 02
4. चाकु- 02
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी-
1. पु0अ0नि0 शम्भु नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण थाना । 2. पु०अ०नि० अरुण कुमार रवानी चौपारण थाना ।
3. स0अ0नि0 सच्चिदानन्द राय चौपारण थाना ।
4. स0अ0नि0 जेठा हेम्ब्रम चौपारण थाना ।
5. चौपारण थाना के सशस्त्र बल ।