खेल में अपना मनोबल न गिराए, हार का बनता है कारण : मनोज यादव
अंबेडकर क्लब बसरिया द्वारा आयोजित रात्रि वॉलिबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुवा। बसरिया में पहली बार दुधिया रौशनी में आयोजित वॉलिबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इंगुनिया और दैहर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में इंगुनिया ने दैहर को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले खिताबी भिंड़त मुकाबले का विधिवत उदघाटन व समापन बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया।
खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने आयोजको को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा का निखार होता है। खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल के दौरान आप अपना मनोबल नही गिराए। आपके हार का कारण बन जाता है। विजेता इंगुनिया व उपविजेता दैहर की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन शिक्षक भुनेश्वर साव व प्रकाश रजक ने सामूहिक रूप से किया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष अजित कुमार, सचिव विनय रविदास, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र दास में महती निभाया। मौके पर जीप सदस्य आरती कौशल, राकेश रंजन, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा नेता रामस्वरुप पासवान, पडरिया मुखिया पप्पू रजक, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, उपमुखिया सुनीता देवी, जिप प्रतिनिधि सुधीर कौशल, युवा नेता मनोज यादव, राकेश पांडेय, कपिलदेव यादव, पिन्टू सोनी, चंदन राणा, उमेश यादव, संजय यादव, मधु यादव, बिहारी पासवान, राहुल राणा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे