आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बृद्धि के साथ साथ मिलेगा स्मार्ट फोन
रांची: बजट सत्र 2023- 24 के दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने चौथी बार बजट पेश करते हुए घोषणा की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मासिक मानदेय में 500 तथा 250 तक की बृद्धि की जाएगी। इसके अलावे सभी सेविकाओं को स्मार्ट फोन मुहैया कराया जाएगा। साथ ही सामूहिक बीमा किया जाएगा। इतना ही नही 500 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान कर सरकार इन्हें ग्रुप बीमा का लाभ भी देगी, इसके अलावे सभी केंद्रों को 6 हजार रुपये समेकित निधि उपलब्ध करा कर छोटी मोटी तात्कालिक जरूरतों की पूर्ति के लिए दिया जाएगा।