Sunday, April 20, 2025

चचेरे भाई ने ही रची थी अपहरण की साजिस, हत्या कर 6 लाख रु की मांगी थी फिरौती, तीन आरोपी गिरफ्तार —-

चचेरे भाई ने ही रची थी अपहरण की साजिस, हत्या कर 6 लाख रु की मांगी थी फिरौती, तीन आरोपी गिरफ्तार —-

 

ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- थाना क्षेत्र के बेडोकला पंचायत अंतर्गत केंदुआ वन में एक अपने चचेरे भाई ने भाई की अपहरण के बाद हत्या कर दिया और तीन दिनों तक परिजनों व पुलिस को नई नई कहानियां सुना कर घुमाता रहा। हत्या के बाद अपने ही परिजनों से 6 लाख रुपये की करवा रहा था फिरौती की मांग। पुलिस ने शव को बीते रात कोल्हुवा कुदर स्थित दुलकी नदी के एक गुफा से बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें चचेरा भाई बिट्टू राणा , कांशी यादव व एक अन्य का नाम शामिल है।

 

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। विदित हो कि 28 फरवरी को मृतक ओम सागर राणा के परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट बरकट्ठा थानां में दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। हत्या और अपहरण के इस मामले में अपने ही लोग के जुड़े होने के कारण पुलिस को खूब परेशानी उठानी पड़ी। कभी कभी पुलिस इस मामले में एक कदम आगे तो कभी दो कदम पीछे हट जाती थी। फिर पुलिस ने नई तकनीक अपनाई और तीनों आरोपियों से सारे राज उगलवा ली। वहीं पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए निर्मम हत्या में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कि है।
——–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!