Tuesday, November 26, 2024

विशैले फल खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार, बीडीओ ने सभी बच्चों को कराया अस्पताल में भर्ती,

विशैले फल खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार, बीडीओ ने सभी बच्चों को कराया अस्पताल में भर्ती,

 

 

विशैले फल खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए है सभी का इलाज कान्हा चट्टी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो के नेतृत्व में सभी बच्चों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती,सभी को हो रहा है स्लाइन,ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि बच्चे जंगल से अच्छा फल समझकर कुछ विषैले फल को खा गए हैं।

 

जिसके कारण बच्चे अचानक बीमार पड़ गए जिन्हें कान्हा चट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के महेश दास के देखरेख में सभी बच्चों को एंबुलेंस से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लाया गया उसके बाद उन्हें चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है सभी बच्चे खतरा से बाहर बताए जा रहे हैं वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने भी बच्चों पर और बच्चों के स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखे हुए हैं।सभी बच्चे राजपुर थाना क्षेत्र के जमरी बक्सपुरा पंचायत के पकरि गांव के हैं।घायलों में हरिओम यादव पिता सुरेंद्र यादव,सृष्टि कुमारी पिता बैजनाथ यादव,रजंन कुमार पिता कैलाश भुइयाँ सहित उन्नीस लोगो का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!