Monday, November 25, 2024

थाना प्रभारी की दरियादिली पर भारी, हॉस्पिटल वालों की मनमानी

थाना प्रभारी की दरियादिली पर भारी, हॉस्पिटल वालों की मनमानी

हॉस्पिटल वालों की मनमानीघायल युवक को लेकर भटकते रहे थाना प्रभारी

 

रात्री 8 बजे ही लटका था ताला, आम लोगों की बढ़ी परेशानी

लोग सड़क पर घायल हो कर किसी मददगार की उम्मीद में होते हैं और जब मददगार खुद थाना प्रभारी हो तो बात ही कुछ और हो जाती है। पर झटका उस समय लग जाता है जब थाना प्रभारी के दरियादिली पर हॉस्पिटल वालों की मनमानी भारी पड़ जाती है और घायल की जान मुसीबत में फंस जाती है। जानें पूरी घटना गिद्धौरथाना क्षेत्र के बघमरी मोड़ समीप अनियंत्रित बाइक ने पेंड में जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाइक दुर्घटना बीते रविवार देर रात की है। घायल युवक इटखोरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव का शुभम ठाकुर बताया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने बताया कि रात्रि गश्ती में निकले थे। गस्ती के दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल का नजर सड़क दुर्घटना में घायल युवक पर पड़ा और उन्होंने फ़ौरन घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर ले आये। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका मिला जबकि उस समय रात्रि के 8 बजे थे।ताला लटके होने के कारण अंत में थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा ले गये।थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने बताया कि युवक अबतक बेहोशी की हालत था।हालांकि इसकी पहचान देर से हुई।बताया गया युवक हजारीबाग में आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था।वे अपने रिस्तेदार के घर गिद्धौर आ रहा था।इसीबीच बघमरी मोड़ समीप बाइक अनियंत्रित हो पेंड में टक्कर मार दिया।जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था।मालूम हो कि सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र गिद्धौर में 24 घन्टा सेवा देने का स्लोगन लिखा हुआ है।परंतु ग्रामीणों के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में ज्यादा तर ताला लटका रहता है।जिसे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!