झारखंड की दो बहनें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने पहुंचीं जेल,जेल के बाहर सेल्फी लेते पकड़ी गईं
झारखंड की रहने वाली दो नाबालिग बहनें गुरुवार को बठिंडा केंद्रीय जेल के बाहर सेल्फी लेते हुए पकड़ी गई हैं. दोनों घर से भागकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने पहुंची थीं. दोनों ने सोचा था कि सेल्फी लेकर अपने फ्रेंड सर्कल में सबको दिखाएंगी. जेल प्रशासन ने दोनों को पकड़कर जिला बाल सुरक्षा विभाग के हवाले कर दिया है.
पंजाब के बठिंडा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. झारखंड की रहने वाली दो नाबालिग बहनें बठिंडा केंद्रीय जेल के बाहर सेल्फी लेते हुए पकड़ी गई हैं. मामले में अहम बात ये है कि दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित बताई जा रही हैं और घर से भागकर गैंगस्टर से मिलने पहुंची थीं. पूछताछ में पता चला है कि दोनों के यहां पहुंचने का मकसद जेल के बाहर सेल्फी लेकर अपने साथियों को दिखाना था.
जेल के बाहर सेल्फी ले रही थीं दोनों
गौरतलब है कि मूल रूप से झारखंड और वर्तमान में दिल्ली में रहने वाली दो बहनें गुरुवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने बठिंडा केंद्रीय जेल के बाहर पहुंचीं. दोनों जेल के बाहर सेल्फी ले रही थीं. ये देखकर सुरक्षा कर्मियों ने उनसे पूछताछ की और आलाधिकारियों को जानकारी दी ।