कौन है ? चौपारण का शराब माफिया, शराब की खाली बोतल व स्प्रिट सहित ट्रक जब्त..
क्या चौपारण के मिनी फैक्ट्री में बनती है शराब
होली से पूर्व खड़ा था ट्रक
चौपारण के नेवरी कर्मा जंगल से एक ट्रक खाली शराबी की बोतल व स्प्रिट बरामद होने के बाद सभी के जुबान पर एक चर्चा है कि आखिर कौन है चौपारण का शराब माफिया जो नकली शराब बना कर लोगो का जान जोखिम में डाल रखा है। बताया जाता है कि उक्त ट्रक होली से पूर्व खड़ा था जिसमे 38 प्लास्टिक के ड्रम में शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला कुल सात हजार 6 सौ लीटर अवैध स्प्रिट लदा है इसके अलावे 252 कार्टून, में 5040 शराब की खाली बोतल है इतना ही नही ट्रक के केबिन से तीन विभिन्न नंबर प्लेट भी मिला है। बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत 14 से 15 लाख बताई जा रही है। भारी मात्रा में शराब की खाली बोतल और स्प्रिट बरामदगी से स्पष्ट होता है कि चौपारण में मिनी शराब की फैक्ट्री है जो नकली शराब बना कर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर लोगो की जान खतरे में डाल रखा है। चौपारण पुलिस इतना मुस्तैदी के साथ ट्रक और आसपास के एरिया को घेरा बंदी किया कि शराब माफियाओं कोई रणनीति काम नही आई। पुलिस का दावा है कि इस मामले में संलिप्त लोगो का नाम जल्द खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है जिस स्थान से ट्रक की बरामदगी हुई है उसके कुछ ही दूरी पर नकली शराब की मिनी फैक्ट्री है।