Hazaribagh: रामनवमी पर्व के अंतिम तैयारियों को जायज़ा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम
डीआईजी,उपायुक्त,पुलीस अधीक्षक की अगुवाई में देर रात तक तमाम व्यवस्थाओं, सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण करती रहीं
मैत्रीपूर्ण माहौल में पूरी भव्यता के साथ मनाए पर्व,जिला प्रशासन हर संभव आपके साथ: उपायुक्त
रामनवमी के पर्व में शांति और भाईचारगी बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। 29 मार्च बुधवार को देर रात तक डीआईजी नरेंद्र कुमार,उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की अगुवाई में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक टीम देर रात तक सम्पूर्ण जुलूस मार्गों में रामनवमी पर्व के अंतिम तैयारियों का जायज़ा लेती रही।
डीसी श्रीमति सहाय ने बताया कि रामनवमी के पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसके लिए कई चरणो में विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक की गई है। वहीं जुलूस को लेकर मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के पानी की सुविधा, सड़कों का निर्माण, लाइट की व्यवस्था, मंच निर्माण जैसे तमाम बातों पर पहले से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जिला प्रशासन और आमजनता समन्वय के साथ सहयोगात्मक रुख रखें।
उन्होंने हजारीबाग की जनता से अपील की है कि प्रशासन आपके साथ हर कदम पर खड़ी है, पूरी भव्यता और शांतिपूर्वक तरीके से पर्व मनाएं और शोभायात्रा का आनंद लें।
मौके पर उपाविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार, सीओ सदर राजेश कुमार, डीएसपी आरिफ इकराम,डीएसपी महेश प्रजापति व अन्य मौजूद रहे।