कहानी समाप्त:- अतीक और उसके भाई असरफ की हत्या, सिर में मारी गोली मौके पर ही मौत…..
शनिवार की आधी रात को यूपी अचानक से जाग उठा क्योंकि बहुचर्चित माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या प्रयागराज में कर दी गयी। जिसके बाद CM योगी ने हाई लेबल मीटिंग कर UP पुलिस मुखिया को कई दिशा निर्देश दिया है.
साथ ही इस पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है. मीटिंग के बाद पूरे प्रयागराज में फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. कही विधि व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पूरे UP में धारा 144 लागू कर दिया गया.
संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.
एक पत्रकार और एक पुलिस कर्मी घायल
यूपी पुलिस की ओर से बताया गया कि इस मामले में 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना कैसे घटी इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले अपराधी मीडिया कर्मियों बन कर पहुंचे थे. इस पूरे वारदात में एक ANI के रिपोर्टर घायल हुए हैं और एक पुलिस जवान को बुलेट लगी है. फिलहाल दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बेटा हुआ बेहोश
घटना की जानकारी मिलते ही अतीक का बेटा बेहोश हो गया वहीं बाल सुधारगृह में बंद अतीक के बेटों के बैरक की केबल कनेक्शन काट दिया गया है।