मां भद्रकाली अनवरत कीर्तन दरबार में सवामनी भोग लगाया गया
कुबेर सिंह बुंदेल
चतरा/ इटखोरी स्थित विश्व प्रसिद्ध मां भद्रकाली अनवरत कीर्तन दरबार में लगातार 22 वर्ष से हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे की महामंत्र गूंज रही । मां भद्रकाली अखंड हरि कीर्तन में वार्षिक सहयोग राशि के स्थाई सदस्यों की संख्या 101होने की उत्साह में सवामनी भोग 51किलो लड्डू का अखंड कीर्तन दरबार, माता भद्रकाली, पंचमुखी हनुमान ,प्रभु श्रीराम सीता माता दरबार, कनुनिया माता, सहस्त्र शिवलिंग दरबार में भोग लगाकर त्यागी रमन दास, महंत श्रीनिवास ने प्रसाद वितरण किया गया ।
अखंड कीर्तन में बढ़ चढ़ कर भागीदारी लेने वाले में(1 )जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने 60000 रूपये, (2) सिलाडी निवासी संजीत सिंह 51000रूपये, (3) चौपारण विष्णु खिरमोहन के संचालक सुरेद्र यादव 51000 रूपये, (4) कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह निवासी परसावा 11000 रूपये, (5)सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह निवासी नावाडीह 11000 रूपये बाकी सभी 95 सदस्यों ने 5100 की राशि दे रहे।
मुख्य रूप से शिरोमणी शिवसेवक सिंह, सीताराम सिंह, प्रो. लक्ष्मी सिंह, हरिशचंद्र सिंह, पूर्व मुखिया श्याम प्रसाद सिंह,मनोज गिरी, छोटे सिंह, रामजीवन सिंह, योगी ललित,हर्षित ,शेखर सिंह,सियाराम सिंह,रामब्याश सिंह,चंद्रशेखर सिंह, सत्यनारायण सिंह,निर्भय पांडेय,रामफल सिंह,प्रो. दुलार हजाम, धीरन सिंह, रामकुमार सिंह, उमेश पांडेय,कीर्तनप्रेमी सूरदास धीरन पांडेय, छोटू पांडेय, आशीष तिवारी, बम सिंह,गौरी केशरी, अरूण कुमार,पत्रकार अनुज पांडेय, रविभूषण, अमित कुमार सहित सैंकड़ों भक्त मौजूद थे।