PLFI उग्रवादी संगठन द्वारा लगातार धमकी से व्यापारियों में दहशत, कई व्यापारी चौपारण छोड़ने की तैयारी,
मौत की घाट उतारने की अंतिम फरमान जारी किया
चौपारण के कई व्यापारियों को महीनों से लगातार उग्रवादी संगठन पीएलएफआई द्वारा धमकी दिया जा रहा है जिससे भयभीत व्यापारी अब चौपारण छोड़ने को मजबूर हो रहे है। खूंटी पुलिस ने राजेश गोप सहित कई उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद लोग शांति महसूस कर रहे थे लेकिन कुछ ही दिनों के बाद संगठन ने पुनः धमकी देने का सिलसिला जारी है। लगातार धमकी और करोड़ो की मांग से व्यापारियों में ख़ौफ़ बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है और भारी मानसिक तनाव में भी है। सूत्रों का माने तो उग्रवादियों ने व्यपारियो की लंबी लिस्ट बनाई है। फिलहाल गिने चुने व्यापारियों को टारगेट किया गया है लेकिन लिस्ट लंबी हुई तो बरही विधान सभा क्षेत्र में व्यापारियों के लिए नरक साबित होगा। बताया जाता है कि अफीम, शराब और गो तस्करों की गठजोड़ उग्रवादियों से हो गई है। इसी का परिणाम है आज उग्रवादी अपना पैर जमाने के फिराक में जुटा है। पुलिस भी सिर्फ आश्वासन देकर काम चला रही है। पुलिस अब तक पीएलएफआई प्रमुख दिनेश गोप की पता लगाने में असफल रही है। उग्रवादियों ने अंतिम फरमान जारी कर मौत के घाट उतारने की चेतावनी दे दी है। अब देखना है कि प्रथम बली किस व्यापारी को देना होगा। अगर उग्रवादी अपने नापाक मंसूबे में कामयाब हो गए तो क्षेत्र में भगदड़ मच जाएगी। शांति माहौल में फल फूल रहा बरही विधान सभा क्षेत्र लंबे दिनों के लिए अशांत हो जाएगा।