Sunday, September 22, 2024

अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का कहर, 10 लाख की नकली शराब को चतरा पुलिस ने किया जब्त

अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का कहर, 10 लाख की नकली शराब को चतरा पुलिस ने किया जब्त

बिहार में की गई थी जहरीली शराब खपाने की साजिश को, चतरा पुलिस ने किया विफल

सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स

चतरा / जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध चतरा पुलिस की लगातार बड़ी करवाई जा रही है। बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र से करीब 10 लाख का अवैध नकली शराब का खेप पुलिस ने जब्त किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की खुफिया तंत्र ने इन शराब के कारोबारियों का कमर तोड़ने में लगातार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा पूरे जिला के सभी थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ व अन्य अपराधी गतिविधियों को लेकर अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना की हंटरगंज थाना अंतर्गत ग्राम जजलों एवं जबड़ा में भीम यादव, राकेश यादव, बृक्ष यादव के घर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया है तथा विकास कुमार के घर पर बिट्टू कुमार द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाया जा रहा है।

उक्त सूचना पर कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया छापामारी दल के द्वारा ग्राम जबड़ा बिचला टोला में छापेमारी कर भीम यादव के घर के दरवाजे के पास खड़ी टैंपू से काफी मात्रा में इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसके बाद छापामारी दल द्वारा जजलों बाजार स्थित राकेश यादव के दुकान में छापामारी कर अवैध देसी शराब बरामद किया गया। इसके बाद छापामारी दल द्वारा विकास कुमार तरवाडीह के घर पर छापामारी कर अवैध अंग्रेजी शराब सहित नकली शराब बनाने का स्टिकर खाली बोतल तथा कौर को भारी मात्रा में बरामद किया गया। ये अवैध धंधा बिट्टू कुमार जो शेरघाटी जिला गया बिहार के तरफ का रहने वाला है उसी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद पुनः छापेमारी दल द्वारा बृक्ष यादव के जबड़ा स्थित घर पर दबिश दी गई जहां से भारी मात्रा में मैकडॉवेल कंपनी की अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 89 पेटी बरामद किया गया। इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ। छापामारी के क्रम में सभी अवैध कारोबारियों घर से फरार पाए गए जिनके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी अभियान चलाई जा रही है।


इस संबंध में हटरगंज थाना कांड सं0 73/23 दिनांक 26.0423 धारा 420/414/272/273/120(बी) / 34 भा०व०वि०, 47 (ए) उत्पाद अधिनियम तथा 103/104 ट्रेड मार्क एक्ट 1999 के अन्तर्गत पांच (05) नामजद एव अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है। बरामद सामानों में एक टेंपो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR02PA-1122, इंपीरियल ब्लू 750ml का कुल 40 बोतल, इंपिरियल ब्लू 375ml का 15 बोतल, टंच कंपनी का देसी शराब 375ml का कुल 31 बोतल, मैक डोवेल्स नंबर वन 375ml का कुल 10 बोतल, मैक डोवेल्स नंबर वन 375ml का 69 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 24 बोतल यानी कुल 1656 बोतल, मैकडॉवेल नंबर 1 180ml का 20 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 48 बोतल यानी कुल 950 बोतल इसके अतिरिक्त मैकडॉवेल इंपीरियल ब्लू स्टर्लिंग रिजर्व का खाली बोतल तथा स्टीकर एवं आर्टिकल एवं कॉर्क है। छापामारी दल में स्पेक्टर प्रमोद पांडे, एसआई नितेश दुबे, सुशील टोप्पो व उत्पाद निरीक्षक निर्मल मरांडी समेत पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम शामिल थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!