Saturday, September 21, 2024

खसरा एवं रूबेला का टीकाकारण शिविर संजीवनी अकादमी में लगाया गया

खसरा एवं रूबेला का टीकाकारण शिविर संजीवनी अकादमी में लगाया गया

मंटु कुमार सोनी

चंदवारा -प्रखंड के बांझेडीह फोरलेन रोड स्थित संजीवनी अकादमी में शुक्रवार को एमटीएस सुनिल कुमार पंडित के देखरेख में सीएचसी चंदवारा की टीम ने निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार की उपस्थिति में मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को टीका दिया गया।निदेशक संजीव कुमार ने बच्चों को टीका के फायदे बताते हुए कहा की यह एक संक्रमण बीमारी है जो रुबेला के कारण बनने वाला वायरस से एक बच्चे से दूसरे बच्चों में फैलता है।भारत सरकार ने खसरा और रुबेला जैसी बीमारियों को खत्म करने के लिए देश व्यापी अभियान शुरू किया है इसी अभियान के निमित आज विद्यालय परिसर में बच्चों को टीका लगाया गया।
मौके पर एमटीएस सुनिल कुमार पंडित ने भी बच्चों को टीका के फायदे बताए। वहीं एनएम नीरा कुमारी ने सभी बच्चों को टीका लगाया और उनके सहयोगी के रूप में सेविका कुमारी संगीता सिंहा, सहायिका सुशीला देवी शिक्षिका निशा वर्णवा़ल,विशाखा गुप्ता,संजना रजक ,आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!