5 मई को द केरल स्टोरी होगी रिलीज, इससे पहले विवादों में फ़िल्म
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार
निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों विवादों के केंद्र में है। फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, मगर इसकी कहानी पर राजनीति गरमा गयी है। फिल्म के विषय को लेकर जहां एक वर्ग इसका समर्थन कर रहा है, वहीं केरल राज्य से जुड़े लोग और राजनेता फिल्म के खिलाफ खड़े हो गये हैं। सुदीप्तो सेन निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ कुछ ऐसी लड़कियों की कहानी है, जो शादी करके मिडिल ईस्ट जाती हैं और वहां उन्हें मजबूरन आतंकी संगठन आइएसआइएस का हिस्सा बनना पड़ता है। इनमें हिंदू और ईसाई धर्म की लड़कियां शामिल हैं। अदा इन्हीं लड़कियों में से एक का किरदार निभा रही हैं।
ट्रेलर में दावा किया गया है कि राज्य से 32 हजार लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी करके सीरिया ले जाया जाता है और वहां आइएसआइएस में शामिल करके उनसे आतंकी गतिविधियां करवायी जाती हैं।