मानव तस्करी के शिकार झारखंड के 11 नाबालिग बच्चियों को किया गया रेस्क्यू , कल लाया जाएगा रांची
झारखंड रांची
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सार्थक पहल का परिणाम है कि मानव तस्करी के शिकार राज्य के गरीब और भोले- भाले बच्चे -बच्चियों को रेस्क्यू कराने में लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में पहाड़िया जनजाति की 11 नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू कराया गया है । इन सभी बच्चियों को कल बेंगलुरु से रांची
लाया जाएगा । ये सभी नाबालिग बच्चियां कल दोपहर 2. 40 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेगी। ये सभी बच्चियां साहिबगंज और पाकुड़ जिले की रहने वाली हैं। ज्ञात हो कि मानव तस्करों द्वारा यहां के गरीब परिवार के बच्चे बच्चियों को नौकरी का झांसा देकर बड़े शहर में बेचने के कई मामले सामने आ चुके हैं । इस सिलसिले में बच्चे बच्चियों को रेस्क्यू और मानव तस्करों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट लगातार कार्रवाई कर रही है और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रेस्क्यू कराए गए बच्चे बच्चियों के पुनर्वास की भी व्यवस्था सरकार के स्तर पर की गई है।