खाने वाले हो जाएं सावधान, कैडबरी चॉकलेट्स से मिला ये वायरस
अगर आप भी कैडबरी के चॉकलेट्स खाते हैं तो ये खबर आपके काम की है। यूनाइटेड किंगडम में कैडबरी चॉकलेट को दुकानों के स्टॉक से हटा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कैडबरी के चॉकलेट्स में लिस्टेरिया नामक एक वायरस (Listeria Virus) मिला है। लिस्टेरिया वायरस एक बैक्टीरिया है, जो खाने-पीने की चीजों में ही लगता है।