बरही पुलिस ने नाबालिक लड़की का अपहरण करने, जातिसूचक गाली देने के मामले में एक को भेजा जेल
राजदेव गुप्ता
बरही (हजारीबाग):-बरही पुलिस ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की का अपहरण करने, जाति सूचक गाली देने, गोदरेज से रुपया ले लेने व धामकी देने के आरोप में एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर बरही थाना में कांड संख्या 188/23 दर्ज किया गया था। जिसमें 4 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। उक्त सभी के विरुद्ध घर में घुसकर नाबालिग पुत्री का अपहरण करने, जातिसूचक गाली देने, गोदरेज से रुपया लेने व धमकी देने का आरोप लगाया गया था। कांड का अनुसंधान के दौरान वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए गठित टीम के द्वारा छापामारी करते हुए उक्त कांड के आपहर्ता व पीड़िता को बरामद किया गया, तथा उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बरसोत गांव निवासी उमेश कुशवाहा का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापामारी दल का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने किया। वहीं इस दल में पु.अ.नि. विपिन कुमार यादव, अकाश कुमार चौपारण थाना, महिला आरक्षी हेमंत कुमारी, व बरही थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।