साहस को सलाम: कुएं में गिरे बच्चे को बचाने के लिए जान की परवाह किये बगैर कूद पड़ी काजल, बच्चे को बचाया, खुद हुई घायल
काजल की बहादुरी देख गर्व कर रहे है लोग
मयूरहंड(चतरा) : आज पूरे गाँव मे केवल काजल की बहुदारी की चर्चा हो रही है। काजल ने एक तीन वर्षीय बच्चे को कुएं में गिरते देख अपनी जान की परवाह किये बगैर कुएं में छलांग लगा दी और बच्चे को बचा ली। कुंआ जमीन की समतल उच्चाई पर बना हुआ है जिससे बच्चे ने खेल खेल में देख नही पाया और कुएं में जा गिरा उसके पिच्छे काजल भी साथ में कुएं में छलांग लगाकर बच्चे को कुएं में लगे मोटर पाइप को पकड़ कर खुद और बच्चे को बचाने में सफल हो जाती है। इधर इस घटना को घटते हुए कुछ और देख लेते है और शोर मचाते हुए कुएं की तरह तेजी से बढ़ते और रेस्क्यू में जुट जाते है और दोनो को सही सलामत कुएं से बाहर निकाल लेते है। हालांकि 13 वर्षीय काजल को इस दौरान गंभीर चोट भी लगी और वह प्राथमिक इलाज किया गया है लेकिन काजल को बेहतर इलाज की सख्त जरूरत है। यह घटना मयूरहंड के हुसिया गांव की बताया जा रहा है। काजल के पिता सुरेश भुइयां ने लोगो से काजल का इलाज के लिए मदद की अपील की है। काजल को मुंह में और टुढी में गंभीर चोट लगी है।