Sunday, September 22, 2024

झारखंड के राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात कर्मी से हुई मिस फायरिंग, स्पेशल ब्रांच का एक कर्मी घायल

झारखंड के राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात कर्मी से हुई मिस फायरिंग, स्पेशल ब्रांच का एक कर्मी घायल

हजारीबाग : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की सुरक्षा में तैनात कर्मी के सर्विस रिवॉल्वर से मिस फायरिंग हो गई। इस घटना में स्पेशल ब्रांच में सेवा दे रहे बालगोविंद उर्फ राहुल कुमार जख्मी हो गए। उनका इलाज हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दरअसल गुरुवार यानी की आज हजारीबाग में राज्यपाल एकदिवसीय दौरा में थे। उन्होंने मेरु स्थित बीएसएफ के दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया। उसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार हुटपा पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और वहां परिसंपत्तियों का वितरण किया।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही राज्यपाल के निकलने का समय हुआ वैसे ही स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी-अपनी गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी पर बैठने के बाद राज्यपाल का काफिला निकलने वाला ही था कि घटना घट गई। सेकेंड स्कॉट गाड़ी में स्पेशल ब्रांच के तीन कर्मी बैठे हुए थे। दो पिछली और एक आगे की सीट पर थे। पीछे में बैठे दोनों कर्मियों ने अपना सर्विस रिवॉल्वर सीट पर रख दी। इसी बीच पिंटू कुमार के हाथ से फायरिंग हो गई। इससे गाड़ी में बैठे स्पेशल ब्रांच के कर्मी बालगोविंद के पैर में गोली लग गई।जिससे वह घायल हो गए। उन्हें तत्काल हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद दूसरे कर्मी और स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार घायल बालगोविंद उर्फ राहुल कुमार खतरे से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!