Thursday, December 5, 2024

धार्मिक स्थलों से चैन छिनतई के मामले में तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा

धार्मिक स्थलों से चैन छिनतई के मामले में तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा

सूचना के बाद पहुंची चौपारण पुलिस, मामला दर्ज, चैन बरामद

चौपारण प्रखण्ड के झापा पंचायत के ग्राम बेन्दुआरा स्थित यज्ञ मंडप में महिलाओं की काफी भीड़ हो जाने के कारण कुछ अज्ञात बाहरी महिला द्वारा महिलाओं के गले से चेन काटकर चोरी करते समय तीन महिलाओं को यज्ञ कमिटी के द्वारा पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना चौपारण पुलिस को दिया गया। सूचना पर संध्या गश्ती के पदाधिकारी स०अ०नि० अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुँचे और तीनो महिलाओं को महिला चौकीदार के साथ चोरी के सामानो के साथ थाना ले आये। इस संबंध में चौपारण थाना में कांड सं0 174/23, 16/05/23 धारा- 379/411/34 भा0द0वि0 अंकित कर अभियुक्त 1. बिन्दु चमार पति विशाल चमार ग्राम सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया (उत्तरप्रदेश) 2. पुजा चमार पति लवकुश ग्राम पुतरहीमन थाना पीपीगंज जिला सिद्धार्थनगर (उत्तरप्रदेश) एवं 3. शुशिला कुमारी पति अजय राम ग्राम बेलसंड थाना वीजवनगंज जिला महाराजगंज (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है। गिरफ्तार महिलाओं के पास से पीला रंग का चेन, दो (02) चाकु, लावा कम्पनी का एक कीपैड मोबाइल एवं सिम बरामद किया गया। बताते चलें कि धार्मिक आयोजनों व मेलों में लगातार छिनतई व चोरी की घटनाएं होती रहती हैं पर घटना को अंजाम देने 4 किमी दूर से महिलाओं का ग्रुप आता है। ये तो गनीमत हुआ कि पूजा समिति के लोग व प्रशासन ने त्वरित कार्यवाई करते हुवे मामले का उद्भेदन कर दिया। इस बाबत थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर ने बताया कि पहले तो उक्त महिलाओं के द्वारा कहा गया कि वे कपड़े का फेरी करती हैं और सभी कपड़े बिक गए इसलिये खाली घूम रहे थे। पर बाद में उन्होंने यह कबूल किया कि उनका यह धंधा पहले से चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!