Saturday, September 21, 2024

लावालौंग में तस्करी के लिए एक सप्ताह से अपने घर में रखा था वज्रकीट बरामद, तस्कर फरार 

लावालौंग में तस्करी के लिए एक सप्ताह से अपने घर में रखा था वज्रकीट बरामद, तस्कर फरार 

 

 

(चतरा) लावालौंग थाना क्षेत्र के मंधनियां पंचायत के बरहेद गांव में दुर्लभ प्रजाति का वज्रकीट बरामद हुआ है। वज्रकीट तस्करी के लिए छुपाकर रखा गया था। मापी व वजन करने का फोटो व वीडियो स्थानीय पत्रकारों को हाथ लग गया। इसके बाद पत्रकारों ने ही वनरक्षियों को इसकी सूचना दी। उसके बाद यहां के वनरक्षी बरहेद गांव पहुंच कर तस्कर एवं वज्रकीट को रखने वाले वन समिति के अध्यक्ष बिनोद गंझू के साथ लीपापोती लोग कर रहे थे। फोटो और वीडियो रांची के दशरथ कुमार नामक तस्कर के पास भेजा गया था। बिनोद गंजु से काफी पूछताछ के बाद करने बताया जब्त किया गया वज्रकीट बिनोद ने कहा कि वज्रकीट जगरनाथ गंझू जो है सिमरिया या पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसी के पास जंगल में है। इसके बाद वज्रकिट को खोजा गया। जगरनाथ गंजु जंगल में ही उसे छोड़कर फरार हो गया था। उसके बाद वन कर्मियों नें वज्रकीट को लावालौंग लाया। इसके बाद उसे हजारीबाग डीएफओ आफिस ले गए। वघर में आश्रय देने वाले बिनोद को भी साथ ले गए।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!