Sunday, September 22, 2024

सिमरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आते हुए हाईवा ने एक ही परिवार के 8 लोगों को रौंदा

सिमरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आते हुए हाईवा ने एक ही परिवार के 8 लोगों को रौंदा

मौके पर ही पति पत्नी की हुई दर्दनाक मौत,छ: गंभीर रूप से हुए घायल

सुजेक सिन्हा

चतरा / जिले में तेज रफ्तार हाईवा का कहर लगातार जारी है। तेज रफ्तार वाले हाईवा ने कितनों की जान ले चुकी है और लगातार अभी तक ले रही है। इसी दौरान आज फिर जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार से आते हुए बेकाबू हाईवा ने 8 लोगों को राउंड डाला, जिसमें मौके पर ही दो की दर्दनाक मौत हो गई बाकी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में से दो को बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि 4 लोग को इलाज सिमरिया अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक पति-पत्नी हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत फूसरी गांव के रहने वाले थें। इन दोनों ने बेटी के शादी सिमरिया थाना क्षेत्र के पसेरी गांव में 5 दिन पूर्व ही किया था। वहीं बेटी के चौठारी में सभी टेंपो बुक कर पसेरी पहुंचे थें और बेटी दमाद व अपने सदस्य के साथ घर लौट रहें थें। इसी क्रम में जैसे ही पीरी पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार से बेकाबू हाईवा ने टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही मनु उरांव और उनकी पत्नी करनी कच्छप की दर्दनाक मौत हो गई। हुई घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया थाना और शीला ओपी से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया, तथा दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, बाकी बचे चार लोगों का सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!