सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
सिन्धु सिंह
मयूरहंड प्रखंड के पुरैनी गांव निवासी देवेंद्र सिंह के छोटे पुत्र 23 वर्षीय मंगल सिंह के रूप में हुई
गांव में छाया मातम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंची
इटखोरी: आज सुबह सुबह लोगों ने इटखोरी प्रखण्ड के लोरम मोड़ के पास फॉरेस्ट विभाग के द्वारा काटा गया ट्रेंच में एक मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरा हुआ मिला l उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना इटखोरी प्रशासन को दी l प्रशासन ने घटनास्थल पहुंचकर युवक को देखा तो वह मृत था l उसके बाद प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई l विधायक प्रतिनिधि निरंजन कुमार सिंह मानवता का परिचय दिखाते हुए उस युवक को उठाकर उस ट्रेंच से बाहर किया l मिल रही जानकारी के अनुसार युवक शादी समारोह से लगभग 2 बजे रात अपने मोटर साइकिल से घर लौट रहा रहा था l इसी बीच यह घटना घटी l