Tuesday, December 3, 2024

महादेव की नगरी देवघर में शंखनाद से राष्ट्रपति का स्वागत, बाबा मंदिर में षोड्शोपचार विधि से की पूजा-अर्चना

महादेव की नगरी देवघर में शंखनाद से राष्ट्रपति का स्वागत, बाबा मंदिर में षोड्शोपचार विधि से की पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति का मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृत चिह्न देकर किया गया अभिनंदन

देवघर। माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे के पहले दिन बुधवार को महादेव की नगरी देवघर पहुंची। वहां उन्होंने बाबाधाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।

षोड्शोपचार विधि द्वारा पुरोहितों ने राष्ट्रपति से बाबा बैद्यनाथ की पूजा कराई। द्रौपदी मुर्मू ने बाबा बैद्यनाथ से देश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के उपरांत राष्ट्रपति का पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया।

बाबाधाम आने वाले चौथे राष्ट्रपति

बता दें कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देवघर आने वाली चौथी राष्ट्रपति हैं। इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद तथा दो बार बतौर राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी एवं श्री रामनाथ कोविंद भी बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके हैं।

माननीय राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी।


इस दौरान माननीय राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव मनीष रंजन, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!