ACB के हत्थे चढ़ा स्वास्थ्य विभाग का ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार रवि
इटखोरी प्रखंड में पदस्थापित है शंभू कुमार रवि
चार हजार रूपए के साथ किया गया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय, हजारीबाग ।
वादी पन्ना लाल राणा पिता स्व० नरसिंह राणा, ग्राम-लिता, पो०-लोरम, थाना- ईटखोरी, जिला- चतरा के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि इनका गाड़ी सं0-JH12E-9519 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईटखोरी में ममता वाहन में चलती है। जिसके बिल भुगतान के एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईंटखोरी के B.A.M (ब्लॉक अकाउन्ट मनेजर) शम्भू कुमार रवि द्वारा 4,000/-रू0 ( चार हजार रू०) की मांग की गई है। वहीं पूर्व में इनके द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे 2021 योजना के तहत प्रचार प्रसार का कार्य किया गया था, जिसका बिल 5,250 /- रू० दो वर्षों से लंबित है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईंटखोरी के B.A.M (ब्लॉक अकाउन्ट मनेजर) शम्भू कुमार रवि के द्वारा दिनांक – 18.04.2023 को ममता वाहन का किये गये बिल भुगतान 25,110 /-रू0 के एवज में 4,000 (चार हजार) रूपया का मांग किया जा रहा और कहा गया है कि पहले 4,000 ( चार हजार) रूपया दो तभी तेरा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे में लंबित बिल 5,250 /- रूपया का भुगतान किया जायेगा। ये घूस देना नही चाहते थे इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग को आवेदन दिया गया था।
उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्त्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड सं0-03 / 2023 दिनांक – 23.05.2023 पंजीकृत किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक – 24.05.2023 को प्राथमिकी अभियुक्त शम्भू कुमार रवि उम्र 42 वर्ष पिता-युगल राम, सा०-छड़वा, थाना-पेलावल, जिला- हजारीबाग सम्प्रति B.A.M (ब्लॉक अकाउन्ट मनेजर), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईंटखोरी, चतरा को 4,000/- रू० रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।