Sunday, September 22, 2024

वेक्टर क्लासेस की छात्रा आकांक्षा कुमारी 88% के साथ बनी बरही टॉपर, इसके साथ ही हुसैन रजा 85% अंक प्राप्त कर बरही उत्कृष्ट विद्यालय का बना टॉपर

वेक्टर क्लासेस की छात्रा आकांक्षा कुमारी 88% के साथ बनी बरही टॉपर, इसके साथ ही हुसैन रजा 85% अंक प्राप्त कर बरही उत्कृष्ट विद्यालय का बना टॉपर

बरही और हजारीबाग में स्थित वेक्टर क्लासेस के सभी छात्रों ने इंटरमीडिएट साइंस में शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
संस्थान की छात्रा आकांक्षा कुमारी 88% अंक लाकर बनी बरही टॉपर वही दूसरी ओर हुसैन रजा बरही उत्कृष्ट+2 विद्यालय का टॉपर बना रहा
निदेशक दीपक कुमार गुप्ता व शिक्षक राजेश कुमार , अधीर मंडल, दामोदर शर्मा, बरखा कुमारी, आर्यन गुप्ता ने टॉपर आकांक्षा कुमारी, हुसैन रजा, निशु गुप्ता सहित सभी छात्रों को विशेष बधाई दी ।
इसके अलावा प्रियांशु गुप्ता 421, निशु गुप्ता 407, निशु कुमारी 404 , मजीद हुसैन 392,डिम्पल गुप्ता 378, रोशन कुमार 376, पल्लवी कुमारी 380, सन्नी कुमारी 373, सुमित राज 367, दीपिका कुमारी 365, अंजली कुमारी 365, विक्रम कुमार 362, दीपक कुमार 359, कुंदन कुमार यादव 351, क्रिश कुमार 349, रुपांशु गुप्ता 346, निरंजन कुमार पासवान 345, हैप्पी कुमार 341, सादाब हुसैन 335,प्रियंका कुमारी 338,मनीषा कुमारी 334, उजाला कुमारी 322, खुशनुमा प्रवीण 331, लक्ष्मी कुमारी 319,कुणाल कुमार 317,पायल कुमारी 317 प्रीति कुमारी 300 अंक के साथ सभी छात्रों बेहतर अंक के प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
इस मौके पर संस्थान निदेशक दीपक गुप्ता सहित शिक्षक राजेश कुमार, शिव कुमार,अधीर मंडल , अथर सर, सूरज कुमार, कृष्णा राणा, आर्यन गुप्ता, यदुनंदन साव,अरुण कुमार, दामोदर शर्मा, बरखा कुमारी, निधि कुमारी, पंकज कुमार समाजसेवी पप्पू चंद्रवंशी ने सभी छात्रों के सफलता पर बधाई देने के साथ भविष्य और बेहतर करने की कामना की।

निदेशक दीपक कुमार गुप्ता ने सफल सभी छात्र -छात्राओं, उनके माता -पिता के साथ अपने टीम को बधाई देते हुए कहा कि बरही के छात्रों के लिए अभी तक का ऐतिहासिक परिणाम है जो कड़ी और सच्ची मेहनत के कारण से हुई है उन्होंने बताया की छात्रों के लिए जीवन की पहली सफलता है इस सफलता के बाद छात्र कड़ी मेहनत और सच्ची मेहनत करके अपने भविष्य के अंतिम गोल और सपने तक सभी छात्र पहुंचे। 12वीं सफलता के बाद यंहा से सभी छात्रों को सही मार्गदर्शक और बेहतर विषयों का चयन करके भविष्य की पढ़न-पठान की सलाह देते करते हुए कहा कि 2014 से प्रत्येक वर्ष की बरही में टापर रिजल्ट देने के साथ इस बार बरही के लिए एतिहासिक परिणाम देने में संस्थान कामयाबी मिली

संस्थान के मुख्य शिक्षक राजेश कुमार ने सभी सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान के उच्च शिक्षा प्राप्त एंव लंबे समय के अनुभवी शिक्षकों का टीम का नतीजा है जो लगातार वेक्टर क्लासेस का छात्रों बेहतर शिक्षा प्राप्त करके देश के अच्छे राष्ट्रिय संस्थानों में नामांकन ले रहे है। और शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वैसे हीं आज बेहतरीन रूप से सफल हुए छात्र भी उसी दिशा मे आगे बढ़ेंगे अपने क्षेत्र सहित वेक्टर संस्थान का नाम गौरव करेंगें।

शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का प्रतिफल है ये परिणाम

अकांक्षा कुमारी ने अपने सफलता का श्रेय वेक्टर क्लासेस के प्रबंधक के साथ अपने माता पिता को देते हुए कहा बताया की हमारा रुचि भविष्य में सिविल अधिकारी बनने की है वही हुसैन रजा ने अपने पिता श्री व निदेशक श्री गुप्ता बेहतर मार्गदर्शन का यह परिणाम है, भारत के बेस्ट इंस्टीट्यूट से पढकर ग्रामीण स्तर के बेहतर शिक्षा प्रणाली में अध्ययन करके नई तकनीक के साथ कार्य करने का सपना हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!