हज़ारीबाग़: वज्रपात से नगवा टॉल प्लाजा में लाखों की इलेक्ट्रॉनिक सम्पति जल क़ा खांक
हजारीबाग : पूरे झारखंड में तेज बारिश एवं तूफान में कई नुकसान दिये। तेज आंधी एवं बारिश में जहाँ तहां कई पेड़ एवं घर गिर गये जिससे कई नुकसान हुये।
वही हजारीबाग जिले के नगमा टॉल पर इस तेज आंधी एवं बारिश में वज्र पात और बर्फ के छोटे छोटे टुकड़े बारिस में गिरने से नगमा टॉल में कई इलेक्ट्रॉनिक समान जल कर खांक हो गया।
नगवा टॉल के प्रबंधक कृष्ण मोहन ने बताया कि इस तेज साइक्लोन में नगमा टॉल में जो भी कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक समान लगे थे वो वज्रपात से जल कर खांक हो गया ।
लगभग 10 से 12 कंप्यूटर वज्र पात से जल गया एवं जहाँ तहां लगे सीसी कैमरा पर वज्रपात होने से सभी खराब हो गया है टॉल पर आवागमन में लोगों को काफी परेशानी क़ा सामना करना पड़ रहा है इसकी सूचना ऊपर के अधिकरियों को भी दें दी गई है ताकी इसे जल्द से जल्द ठीक कर सुचारू रूप से चालू किया जा सकें।