चौपारण के कई विद्यालयों को युडाइस समन्धित ईविद्यावाहिनी के तहत् SDMIS में U-DISE Child Mandatory Data की प्रविष्टि नहीं किये जाने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना, हजारीबाग।
1. अमोली अपूर्वा स्कूल, बहेरा 2. आर्य पब्लिक स्कूल, कमलवार, 3. बाल मिशन मार्ग, उचही बरहना, 4. बिरसा हाई स्कूल, डुमरी, 5. ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, दाइहर 6. ज्ञानदीप अकादमी, सेलहरा, 7. राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल चौथी, 8. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, प्रजाबाद, 9. सरस्वती शिशु मंदिर, कर्मा, 10. विज्ञान सेन सेक स्कूल, आरापनगर, 11. सुंदर लाल जैन एच.एस. सिंघरावां 12. विश्वकर्मा गर्ल्स हाई स्कूल आरा पगार
ईविद्यावाहिनी के तहत् SDMIS में U-DISE Child Mandatory Data की प्रविष्टि नहीं किये जाने के संबंध में स्पष्टीकरण ।
उपर्युक्त विषयक प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, चौपारण के पत्रांक- 218, दिनांक 22.05.2023 के प्राप्त
प्रतिवेदन के आलोक में अंकित करना है कि प्रखण्ड स्तर से प्रतिदिन समीक्षा करने एवं निदेश दिए जाने के बावजूद
आपके द्वारा ईविद्यावाहिनी के तहत U-DISE Child Mandatory Data की प्रविष्टि का कार्य पूर्ण नहीं किया गया
है, जो खेद का विषय है।
अतएव निदेश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर स्पष्ट करें कि विभागीय निदेश की अवहेलना के कारण क्यों नहीं आपकी U-Dise / संबंधित बोर्ड से संबंद्धता रद्द करने की अनुशंसा विभाग से की जाय। साथ ही दिनांक 26.05.2023 तक U-DISE Child Mandatory Data की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाय। अनुलग्नक :- यथोक्त।
जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, हजारीबाग।
ज्ञापांक.. 578 ../हजारीबाग, दिनांक …… प्रतिलिपि :- प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, चौपारण को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित । निदेश दिया जाता है कि अपने स्तर से सभी संबंधित को पत्र का तामिला करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर अग्रसारित करेंगे। यदि समय पर कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है, तो पुनः कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।