हज़ारीबाग़ में देर शाम आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन पर असर, उपायुक्त ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की
नगर निगम, वन विभाग एवं बिजली विभाग जुटी हालात सामान्य करने में
बारिश से काफ़ी नुकसान लेकिन जल्द होंगी सेवाएं बहाल: उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा है कि देर शाम आई तेज आंधी और बारिश से कई क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर बिजली के तार, पोल,पेड़ के गिरने से जनजीवन पर असर पड़ा है।
अतः उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस हालात में लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, जिला प्रशासन की नगर निगम, वन विभाग एवं बिजली विभाग को पूरी मुस्तैदी से रोड पर गिरे पेड़ों की डालियों,बिजली के तारों आदि को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। पूरी टीम समन्वय के साथ जन जीवन को सामान्य करने तथा क्षतिग्रस्त हुए बिजली के तारों का आकलन कर बिजली आपूर्ति के कवायत में जुट गईं है।*
उपायुक्त ने लोगों से कहा है कि जल्द ही सभी सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी।