सुपर स्टार गुरु रंधावा का स्टेज शो 17 जून को, ब्लू स्टोन कर रहा आयोजित…
झारखंड के युवाओं एवं उभरते कलाकारों के लिए ब्लू स्टोन लेकर आ रहा है “गुरु रंधावा 2023” प्रोग्राम। जो झारखंड की राजधानी रांची के कांके रिसॉर्ट में आगामी 17 जून को भव्य स्टेज प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड के मशहूर स्टार सिंगर “गुरु रंधावा” अपना सुरों से समां बांधेंगे। यह अपने आप में झारखंड के लिए पहला कार्यक्रम होगा जो पोप बेस्ट होगा मैनेजमेंट द्वारा कार्यक्रम आयोजन का उदेश्य पर प्रकाश डालें तो झारखंड में अच्छे कलाकार व म्यूजिकल ग्रुप हैं। जो प्रोग्राम को देख अपने आप को इन्प्रुव करेंगे। नेशनल इंटरनेशनल कलाकार आने से झारखंड की है पहचान दुनिया में बनती है आज के युवा यह सब कार्यक्रम देखने दिल्ली, पूना, गोवा या कोलकाता जाया करते हैं। अब उनके लिए यह व्यवस्था है रांची में मिलेगी इस तरह के आयोजन से झारखंड का मकसद सरकार (tourism, art culture)द्वारा चलाई जा रही है .. मुहिम को बल मिलेगा और झारखंड का नाम देसी नहीं बल्कि विदेशों में भी जाएगा यहां के लोकल कलाकारों को मंच साझा करने का का मौका मिलेगा जिसमें अपने सुरों का जादू बिखरने और नामी गिनामी हस्तियों के साथ मंच साझा करने का अवसर प्राप्त होगा। बताते चलें कि ब्लू स्टोन ऐसे अनेकों स्टेज प्रोग्राम का आयोजन कर चुकी है। जिसमें ईटखोरी महोत्सव, कौलेश्वरी महोत्सव भैरवनाथ महोत्सव रंगकिनी महोत्सव प्रकाश पर्व कोणार्क महोत्सव रामरेखा महोत्सव , रजरप्पा महोत्सव समेत देश के विभिन्न राज्य में इभेन्ट आयोजित किया गया है। इस स्टेज प्रोग्राम में कई उभरते कलाकारों ने अपना जलवा बिखरे और दर्शकों से वाहवाही लूटी। इधर आयोजित प्रोग्राम 17 जून को संध्या 7.00 बजे से आरंभ होगा जो रात्रि 11.00 बजे तक संचालित होगी। वहीं प्रोग्राम के लिये अपना टिकट ऑनलाइन या कांके रिसॉर्ट से अथवा…. नंबर पर संपर्क स्थापित कर ऑफलाइन बुकिंग किया जा सकता है। अंत में कला व संगीत प्रेमी युवाओं से मैनेजमेंट आग्रह करती है कि शो का हिस्सा बन अपने सुरों का धार देकर अपने गांव, शहर, राज्य व देश का नाम रोशन करें। इस संगीतमय सफर से झारखण्ड में रहने वाले कला प्रेमियों को लाइव अनुभव प्राप्त होगा और एक कलाकार कैसे अपने आप को कम समय में देश विदेश में स्थापित कर सकता है ये प्रेरणा अवश्य मिलेगी । आप सभी संगीत प्रेमियों से आग्रह है इस म्यूजिकल प्रोग्राम का लुफ्त अवश्य उठाएं । इसमें आयोजक के रूप में संजीव सिंह, आकाश सिन्हा, अनूप सिंह, मृणाल सिंह, डॉक्टर आरिफ नासीर बट, पंकज मिड्ढा, पंकज कुमार, प्रवीण राजगढ़िया, यश सिंह, राहुल मजूमदार, आकाश वर्मा (डीजे नेत्रा), ऋषि सिंह, संगम, शानू, राहुल,आयुष और एसआईएस सिक्योरिटी के एस धामी और तरुण सिन्हा शामिल हैं।