Sunday, November 24, 2024

चौपारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मछली गाड़ी लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने 2 घण्टो में पकड़ा

चौपारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मछली गाड़ी लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने 2 घण्टो में पकड़ा

 

 

शनिवार की रात्री चौपारण थाना अन्तर्गत सिरयकोनी के पास जी० टी० रोड के किनारे अपराधकर्मियों के द्वारा एक मछली लदे पिकअप वाहन सं0-डब्लूबी 37ई-1562 को लूटकर भागने की घटना प्रतिवेदित हुआ। इस बाबत पुलिस निरीक्षक जगलाल मुंडा व चौपारण थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर ने पत्रकारों को बताया कि पिकअप के उपचालक प्रदीप ढीबर पिता- अमर ढीबर सा०- नमोपारा थाना आसनसोल- वर्दवान पश्चिम बंगाल के फर्दब्यान के आधार पर चौपारण थाना काण्ड सं0- 197723, 28/05/23 धारा- 395/397 भा0द0वि० दर्ज किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में उक्त पिकअप वाहन के उपचलाक के द्वारा बताया गया कि के पश्चिम बंगाल से मछली लोड कर पटना जा रहे थे इसी बीच केन्दुआ मोड़ के पास से बलेनो कार सं0- जेएच O2एवाई- 6020 पर सवार अपराधकर्मी द्वारा मेरे गाड़ी को पीछा करते हुए सियरकोनी के पास ओवरटेक कर आगे अपना बलेनो लगा दिया तथा चालक को मारपीट कर बेहोस कर दिया और मुझे भी मारपीट कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर ईंटखोरी की तरफ भाग गये। उक्त घटना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए लूटे हुए पिकअप की बरामदगी एंव इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जगलाल मुंडा पुलिस निरीक्षक बरही, शम्भू नंद ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, एंव चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी /बल के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मियो के भागे हुए दिशा में पीछा करते हुए छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में घटना के महज दो घंटे के अन्दर में काण्ड का सत प्रतिशत उद्दभेदन करते हुए 1. मिथलेश कुमार पे0- प्रेम महतो सा0 ग्राम- बेला, थाना- चौपारण, जिला- हजारीबाग, 2. अनिल नारायण गुप्ता पे)- नारायण हलुआई सा० – इटखोरी थाना- इटखोरी, जिला- चतरा, 3. सरवन कुमार पे० – सुधिर महतो सा०- बेला थाना चौपारण, जिला- हजारीबाग, 4. सुरज कुमार पे०- नंदलाल दांगी सा0 सुजी थाना- चौपारण, जिला- हजारीबाग, 5. नितिश कुमार दांगी पे0- विजय कुमार दांगी सा० इटखोरी थाना- इटखोरी, जिला- चतरा को गिरफ्तार किया गया तथा लूटे हुए पिकअप की बरामदगी किया गया एंव काण्ड में प्रयुक्त किये गये बलेनो कार को भी जपत किया गया तथा इस काण्ड में संलिप्त सभी पाँचो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी प्रशासन के लिये बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!