जीप सदस्य, मुखिया सहित त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों का बड़ा मानदेय…..
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 39 प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी। आज की बैठक के महत्वपूर्ण फैसलों में त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों के मानेदय में बढ़ोत्तरी है। अब जिला परिषद के अध्यक्ष को 12 हजार, उपाध्यक्ष को 10 हजार, पंचायत समिति के प्रमुख को आठ हजार, उप प्रमुख को चार हजार, मुखिया को 25 सौ, उप मुखिया को 12 सौ रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेंगे। वहीं दैनिक भत्ता 200 रुपये दिया जायेगा। यात्रा भत्ता में भी बदलाव किया गया है। अब 10 रुपये प्रति किलोमीटर दिया जायेगा।
जंगली जानवरों से नुकसान होने पर मिलेगा अधिक मुआवजा
कैबिनेट ने उस प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है, जिसमें जंगली जानवरों से होने वाले जानमाल के नुकसान के बदले अधिक मुआवजा देने की बात कही गयी है। अब गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को डेढ़ लाख रुपये, साधारण रूप से घायल व्यक्ति को 25 हजार रुपये, स्थायी अपंग होने पर 325000 रुपये दी जायेगी। वहीं मौत होने की स्थिति में चार लाख रुपये दिये जायेंगे। मकान को नुकसान होने पर 120000 रुपये मिलेंगे।