हड़कंप: भू माफियाओं के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर , अवैध कब्जा हटाया गया
उपायुक्त के निर्देश पर कटकमदाग प्रखंड में लगभग 60 एकड़ सरकारी भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
आज कटकमदाग प्रखंड में भू माफियाओं द्वारा लगभग 60 एकड़ सरकारी जमीन को अवैध रूप से चारदीवारी का निर्माण कर हड़पने की मंशा पर जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर लगभग 100 महिला व पुलिस बल तथा 3 दंडाधिकारीयों की टीम ने भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन को हड़पने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
सीओ कटकमदाग ने बताया कि आज सुबह लगभग 10 बजे से कार्रवाई प्रारंभ हुई जो शाम 4:00 बजे तक चली। इस व्यापक कारवाई के क्रम में मौजा दामोडीह में 6 एकड़, मौजा सिरसी में 26 एकड़ तथा खपरियावां के पंचशील में 22 अलग-अलग जगहों में 25 एकड़ 34 डिसमिल सरकारी जमीन पर निर्मित चारदीवारी को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
दंडाधिकारियों की टीम में सीओ केरेडारी राकेश तिवारी,कटकमदाग बीडीओ शालिनी खलखो, सीओ कटकमदाग शशि भूषण सिंह तथा पूरी प्रखंड प्रशासन की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।