PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की जिप्सी को जमीन के अंदर से पुलिस ने ढूंढ निकाला
खूंटी:पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की जिप्सी को जमीन के अंदर से पुलिस ने आखिर ढूंढ ही निकाला। दिनेश गोप इसी वाहन से खुद हथियारबंद दस्ते के साथ घूमता था। खूंटी पुलिस ने इसे एक स्कूल के पीछे से जमीन की खुदाई कर बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस स्कूल के पिछे से जिप्सी बरामद किया उस स्कूल का निर्माण दिनेश गोप ही किया था, जहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिए जाने की बात की जा रही है। दिनेश गोप ने एनआईए के समक्ष कई राज खोला है। बताया जा रहा है कि कई सफेदपोश और सहयोगियों का नाम सामने आ सकता है। सूत्रों के अनुसार पुलिस दिनेश गोप से कई राज खुलवा कर जमीन खोदकर सबूत भी जुटा रही है।