Saturday, September 21, 2024

पदमा में पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल, जेसीबी मशीन को किया गया क्षतिग्रस्त

पदमा में पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल, जेसीबी मशीन को किया गया क्षतिग्रस्त

भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने किया आंसूगैस का इस्तेमाल

 

पदमा: ओपी क्षेत्र के रोमी बंगला स्थित बी एस एफ कर्मी प्रकाश शर्मा के नाम से उपायुक्त हज़ारीबाग द्वारा सैनिक बंदोबस्त खाता नम्बर 32 प्लॉट 1141 रकबा 10 डिसमिल भुभाग को पूर्व मे चिन्हित किया गया है।

इस चिन्हित गैरमजरुआ खास खाते के भुभाग को कब्जा करने पहुंचे दल बल के साथ अंचलाधिकारी और पदमा थाना प्रभारी को स्थानीय महिलाओ व ग्रामीणों की भारी विरोध का सामना करना ।

अंचलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने पर भी ग्रामीण नही माने और उग्र ग्रामीणों ने स्थल पर कार्यरत जेसीबी मशीन के सामने बैठ कर कार्य अवरुद्ध कर दिया।कार्य स्थल पर उपायुत द्वारा गठित टास्क फोर्स के पहुंचते ही ग्रामीणों द्वारा इन पर पथराव कर दिया गया तथा जैसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर चालक को जख्मी कर दिया।

इस घटना मे चालक इब्राहिम अंसारी सहित एक अन्य पुलिस जवान,महिला पुलिस को गंभीर चोट आई है।

कई अन्य जवान भी चोटिल हुए हैँ। ग्रामीणों को उग्र देख कर पुलिस बल को आशुगैस का इस्तेमाल कर भिड़ पर काबू पाया गया तथा भिड़ को तीतर बीतर किया गया गया।

मौक़े पर अनुमंडलाधिकारी पूनम कुजूर,पुलिस उपाधीक्षक नज़ीर अख्तर,सिओ मोजाहिद अंसारी,थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह,दंधायकारी सोनू राम,अंचल अमीन अनंत कुमार,प्रधान सहायक रविंद्र कुमार सहित भारी संख्या मे रैफ व पुलिस बल के महिला पुरुष जवान उपस्थित देखे गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!