Saturday, September 21, 2024

GST कलेक्शन मई में 12 फीसदी बढ़ा, जानिए आंकड़ें

GST कलेक्शन मई में 12 फीसदी बढ़ा, जानिए आंकड़ें

 

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मई 2023 में 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने आज यह जानकारी आधिकारिक रूप से दी है।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि मई, 2023 में राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने के जीएसटी राजस्व संग्रह से 12 प्रतिशत ज्यादा है।

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि मई में टोटल जीएसटी कलेक्शन 1,57,090 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 35,828 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,363 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 41,772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,489 करोड़ रुपये (माल आयात पर जुटाए गए 1,057 करोड़ रुपये सहित) रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!