Sunday, September 22, 2024

प्रसव के बाद महिला की मौत, हंगामा, परिजनों को बिना जानकारी दिए अस्पताल कर्मी शव को भेजा गांव

प्रसव के बाद महिला की मौत, हंगामा, परिजनों को बिना जानकारी दिए अस्पताल कर्मी शव को भेजा गांव

हजारीबाग शहर में चल रहे निजी नर्सिंग होम में लापरवाही और चिकित्सीय सुविधा के अभाव में मरीजों की मौत कोई नई बात नहीं है। यहां हर साल किसी न किसी नर्सिंग होम में मरीजों की मौत होती रहती है यह अलग बात है कि मौत के बाद पैसों को लेकर लाश का सौदा कर दिया जाता है। ताजा मामला शहर के इंद्रपुरी चौक के राजा बंगला स्थित जनता हॉस्पिटल का है। यहां पदमा थाना क्षेत्र के गोदिया निवासी अनिल कुमार मेहता की पत्नी सिंकू देवी की मौत डिलीवरी के बाद हो गई। हद तो तब हो गई जब मौत के बाद परिजनों को बिना बुलाए अस्पताल संचालक ने मृतिका का शव एंबुलेंस से उसके गांव भेज दिया। जानकारी मिलते ही गांव से आए परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा। इस दौरान नर्सिंग होम के संचालक और कर्मी वहां से फरार हो गए। वही जनता हॉस्पिटल का ही एक अन्य मामला भी सामने आया है जहां किसी महिला द्वारा बरगला कर इस हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए महिला को ले जाय गया और अब उनसे अधिक पैसे की डिमांड की जा रही है। साथ ही साथ बिल की मांग करने पर भी बिल देने से इनकार किया जा रहा है । इसको लेकर भी लोगों ने हंगामा खड़ा किया है। आपको यह भी बता दे कि इस तरह के हॉस्पिटल में लोग बरगला कर कस्टमर को लाते हैं और उनसे फिर मोटी रकम वसूली जाती है। साथ ही साथ सही से इलाज भी नहीं किया जाता । इस पर जिला प्रशासन को लगाम लगाने की जरूरत है और जरूरत है कि जिला प्रशासन हजारीबाग के विभिन्न नर्सिंग होम में छापेमारी कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार करें जो लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!