Monday, November 25, 2024

10वीं एवं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न

10वीं एवं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न।

उपायुक्त ने सभी सफल छात्र,छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए दिया शुभकामनाएं

 

एकेडमी फॉर क्रिएटिविटी एंड एक्सीलेंस के द्वारा पैराडाइज रिजॉर्ट में 10वीं एवं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डीएवी के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार संत जेवियर्स स्कूल के उप प्राचार्य देवव्रत सर, डीएवी स्कूल की प्राचार्य कविता मैम यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक उपेंद्र नारायण ने उपस्थित हजारीबाग के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को मोमेंटो मेडल एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षाविद अजय जैन एवं सीमा जैन के द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर अजय जैन एवं सीमा जैन ने कहा कि बच्चों को सम्मानित कर उन्हें खुशी एवं गर्व की अनुभूति होती है। हजारीबाग के बच्चे सर्वोच्च मुकाम को हासिल करें और विभिन्न क्षेत्रों में अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें यही उनकी दिली इच्छा है। इस मौके पर उपायुक्त हजारीबाग ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उपस्थित बच्चों को सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए साथ ही उन्होंने एकाग्रता समय प्रबंधन लक्ष्य के प्रति सकारात्मक सोच के विषय में विस्तृत तरीके से बताया। डीएवी के पूर्व प्राचार्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अशोक कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को सफलता से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए। इस अवसर हरक चंद जैन, रुप चंद सेठी, विजय लुहाड़िया, कराटे प्रशिक्षक उदय कुमार, स्वरूप चंद जैन अधिवक्ता, कमल जैन विनायका, हर्ष अजमेरा, दिनेश खंडेलवाल, धीरेंद्र सेठी, टोनी छाबड़ा, नीरज जैन ,सृष्टि जैन एवं अन्य विद्यार्थी गण मौजूद थे। इस अवसर पर 500 से भी ज्यादा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!