मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, धान, अरहर, मूंग, उड़द के MSP में भारी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने दालों की बढ़ी कीमतों को देखते हुए अरहर, मूंग और उड़द दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी कर दी है. इस बारे में केंद्रीय कैबिनेट की पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4 प्रतिशत, मूंगफली पर प्रतिशत, सेसमम पर 10.3 प्रतिशत, धान पर 7 प्रतिशत, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने किसानों के हित में पिछले दिनों मार्केट में दालों की घरेलू सप्लाई बढ़ाने के लिए 2023-24 के लिए प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) के तहत अरहर, उड़द और मसूर के लिए 40 प्रतिशत की खरीद की सीमा को हटा दिया था. इससे सरकार किसानों से जितना चाहे दाल खरीद सकती है. वहीं सरकार का मानना है कि इससे दो लाभ होंगे, पहला दालों की सप्लाई मार्केट में बढ़ेगी तो दाम काबू में रहेंगे वहीं दूसरा किसानों को दालों की अच्छी कीमत मिल सकेगी.